
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह, ख़्वाजा गरीब नवाज़ के सालाना 814 वे उर्स मुबारक के मौके पर सीकर स्थित खानकाहे-ए-बिस्मिल की जानिब से अकीदत-ओ-एहतराम के साथ चादर शरीफ अजमेर शरीफ के लिए रवाना की गई। चादर रवाना होने के दौरान खानकाह में सूफियाना माहौल रहा और ख़्वाजा साहब की बारगाह में सलाम व दुआएं पेश की गईं।
बताया गया कि यह चादर शरीफ शनिवार को अजमेर शरीफ में ख़्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह पर कव्वाली के साथ पेश की जाएगी। चादर पेश करने की रस्म हजरत सूफी मोइनुद्दीन जिलानी की सरपरस्ती में अदा की जाएगी। इस मौके पर देश में अमन-ओ-अमान, भाईचारे और खुशहाली की दुआ की जाएगी।