

अरशद शाहीन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
टोंक/जयपुर। टोंक शहर में जयपुर के पूर्व पार्षद ज़ाकिर खान ने सरताज अस्पताल का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरताज अस्पताल के द्वारा टोंक जिले कि सभी तहसीलों और ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क कैम्प लगाये जाएगे। सरताज अस्पताल के डॉ असीम सरताज ने कहा कि यहाँ निःशुल्क परामर्श एवं शुगर, बीपी, दांतों की जांच की जाती है। आगामी दिनों मे सरताज अस्पताल में कम्प्यूटरराईज मशीन द्वारा कई प्रकार की जांचे भी की जायेगी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद ज़ाकिर खान, डा असिम सरताज, डा शुमायला सरताज, डा चंद शेखर आचार्य आदि लोग मौजूद रहे।