डा. रिचा यादव ग्रीन वारियर अवार्ड के लिए नामांकित

www.daylifenews.in
नयी दिल्ली। विधिक सेवा प्राधिकरण एटा में परा विधिक स्वयं सेवक एवं महिला विषयक मामलों में काउंसलर की भूमिका का निर्वहन करने वाली नींव की छांव फाउंडेशन एटा की डाक्टर रिचा यादव ग्रीन वारियर अवार्ड 2025 के लिये नामांकित की गयी हैं। गौरतलब है कि डा. यादव सामाजिक कार्यों के अलावा पिछले काफी लम्बे समय से नींव की छांव फाउंडेशन के तहत वृक्षारोपण तथा प्रचार-प्रसार के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु जन-जागरण का कार्य कर रही हैं। यह जानकारी देते हुए पीपल मैन फाउंडेशन के प्रमुख डा. रघुराज प्रताप सिंह ने बताया भारत सरकार के कार्पोरेट मंत्रालय के सौजन्य से दिया जाने वाला यह अवार्ड इस बार उत्तराखंड उत्तरकाशी के सुरेश भाई, उ. प्र. के बागपत के देवेन्द्र फोगाट, गाजियाबाद के गगनदीप सिंह, दिल्ली के आशीष शर्मा व राजस्थान अलवर के रामभरोस मीणा को दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *