



लता अग्रवाल
www.daylifenews.in
चित्तौड़गढ़। ब्रह्माकुमारीज़ मीडिया प्रभाग गाँधी नगर चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में होटल पद्मिनी, सैनिक स्कूल के पास भीलवाड़ा रोड पर मीडिया सम्मेलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह, शांति एकता और विश्वास को बढ़ावा देने में मीडिया की भूमिका विषय पर पत्रकारों के सम्मुख व्याख्यान एवं चर्चा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख वक्ता बी.के. कोमल भाई (पीआरओ ब्रह्मा कुमारीज, एडीटर इन चीफ, मधुबन न्यूज़) ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अपने मीडिया एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि मैंने पत्रकारिता की जब शुरुआत की तो पंजाब केसरी पेपर से की तब हमें पैसा नहीं मिलता था। हमें प्रकाशित खबरों की कटिंग चिपका कर, नाप कर भुगतान के लिए भेजनी होती थी, लेकिन उससे घर खर्च नहीं चल सकता था। मीडिया का काम शांति बनाये रखना, देश प्रान्त एवं सभी जगह शांति बनाये रखने के साथ पाठकों के साथ जन सामान्य में विश्वास बनाये रखना मुख्य कार्य होता है। मीडिया में छपी और प्रसारित खबरों पर नागरिक तुरंत विश्वास करते है ऐसे में मीडियाकर्मियों को संयम एवं समझदारी से कार्य करना चाहिए।
इस अवसर सीए अर्जुन मूंदड़ा, एस डी वैष्णव (अध्यक्ष सुखद जीवन संस्थान) ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारों को अपनी भूमिका को संदेह के घेरे से बचाना चाहिए ताकि लोकतंत्र का यह चौथा स्तम्भ मजबूती के साथ देश में शांति एकता और विश्वास के अपनी पहचान बनाये रख सके।
ब्रह्मा कुमारी अंकिता दीदी ने ब्रह्मा कुमारी संस्थान के उद्देश्य बताये और पत्रकारों को ध्यान (मेडिटेशन) भी करवाया। इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी से जुड़े संवाद, इतिहास एवं मार्ग दर्शन भी अनेक हस्तियों ने प्रकाश डाला। मीडिया सम्मेलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह में उपस्थित सभी पत्रकारों का सम्मान किया गया।