सी.एस. चैलेंजर कप टूर्नामेंट 2025–26 का भव्य समापन

चिकित्सा विभाग (डॉक्टर्स टीम) विजेता, सचिवालय टीम उपविजेता
www.daylifenews.in
जयपुर। एसएमएस स्टेडियम, जयपुर स्थित बैडमिंटन हॉल में आयोजित सी.एस. चैलेंजर कप टूर्नामेंट 2025–26 का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे मुख्य अतिथि मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास द्वारा किया गया।
इस प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न विभागों में कार्यरत राजकीय गैजेटेड अधिकारियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 दिसंबर 2025 को खेला गया।
फाइनल में सचिवालय टीम और चिकित्सा विभाग (डॉक्टर्स टीम) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और मजबूत तालमेल के दम पर चिकित्सा विभाग की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि सचिवालय टीम उपविजेता रही।
सचिवालय टीम की ओर से मनमोहन, निजी सचिव, प्रमुख शासन सचिव और सुशील माथुर, उप शासन सचिव (ऊर्जा मंत्री) ने प्रतिनिधित्व किया और मैच में उल्लेखनीय खेल भावना का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के दौरान अधिकारियों में खेल भावना, आपसी समन्वय और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन मिला। समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया गया और आयोजन की सराहना की गई।
आज दिनांक 29 दिसंबर 2025 (सोमवार) को सवाई मानसिंह स्टेडियम में पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डीजीपी राजीव शर्मा (IPS) नवीन महाजन (प्रमुख शासन सचिव, निर्वाचन विभाग), जितेंद्र सोनी (जिला कलेक्टर जयपुर), श्री निरज. के. पवन, शासन सचिव (खेल विभाग) एवं श्रीमती पूनम (संभागीय आयुक्त, जयपुर) ने पारितोषिक वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *