
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। नगर कांग्रेस कमेटी, मनोहरपुर द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष नाथूलाल सैनी की अध्यक्षता एवं जयपुर जिला देहात महासचिव पंडित जितेंद्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह हुआ इस दौरान संगठन को मजबूत करने तथा आने वाले नगर पालिका चुनाव के बारे में विस्तृत चर्चा की गई साथ ही अमरसर को नई पंचायत समिति बनाने के लिए विधायक मनीष यादव जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
ब्लॉक अध्यक्ष नाथूलाल सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया। जयपुर जिला देहात महासचिव पंडित जितेंद्र शर्मा ने नए साल में नए जोश के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया! नगर अध्यक्ष अलाउद्दीन खान आदि ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।