
शाह नवाज़ अन्सारी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने दरगाह में पेश की चादर
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उप मुख्यमंत्री निवास में सुफी संत हज़रत ख्वाजा मोईनूद्दीन चिश्ती (रह.) के 814 वें उर्स मुबारक पर अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भाजपा नागल मंडल के उपाध्यक्ष भाजपा पार्षद प्रत्याशी शाह नवाज़ अन्सारी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल को सौंपी थी, जिसे आज प्रतिनिधि मण्डल ने अजमेर शरीफ दरगाह में चादर पेश की और बुलन्द दरवाजे से उप मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। जियारत और चादर पेश सैयद चिश्ती ने कराई। भारत राजस्थान में अमन जैन भाईचारे के लिए दुआ की।
उप मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि हिन्दुस्तान की सर जमीन पर हज़रत ख्वाजा मोईनूद्दीन चिश्ती ने सभी समाज के कमजोर,गरीब और बेसहारा लोगों की खिदमत करने, एक-दुसरे के साथ आपसी भाईचारा कायम रखने पर जोर दिया और ख्वाजा गरीब नवाज़ ने विश्व को इंसानियत का अनमोल संदेश दिया। इस मुबारक मौके पर मैं ख्वाजा साहब से प्रदेश की तरक्की और खुशहाली की कामना करती हूँ। उन्होंने ख्वाजा साहब के आस्ताने पर आने वाले तमाम जायरीन और प्रदेशवासियों को उर्स की मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर अब्दुल हमीद जोया,अब्दुल गफ्फार, नासिर खांन, मक़बूल खांन पठान,शाद खांन,ज़ुबैर खांन,गुलाम नबी, इरफ़ान खांन,लक्की सिंह,रानोली मोहम्मद सदफ़ सहित प्रमुख विद्याधर नगर विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।