

www.daylifenews.in
जयपुर। पूर्व चिकित्सा मंत्री एमादुद्दीन अहमद खान उर्फ़ दुर्रूमियां (नवाब लुहारू) को नए साल के अवसर पर बधाई देने के लिए उनके निवास लुहारू हाऊस, सिविल लाइन पर सुबह से ही वीवीआईपी, वीआईपी, सांसद, विधायक एवं जन सामान्य आते रहे उन सबकी नए साल की बधाई, शुभकामनाएं स्वीकारते हुए पूरी मेहमाननवाजी के साथ नवाब साहिब नेसभी का शुक्रिया अदा किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमीन खान, पूर्व पार्षद ज़ाकिर खान, व्यापारी यासीन खान एवं वरिष्ठ पत्रकार सद्दीक अहमद ने भी उन्हें नए साल की बधाइयाँ दी।