घायल पक्षियों के संरक्षण हेतु पोस्टर का विमोचन

सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से घायल पक्षियों के संरक्षण एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से एक पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन के.सी.जेड. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महावीर मार्ग, सी स्कीम जयपुर में किया गया।
कार्यक्रम में के सी जेड़ स्कूल के मानद मंत्री रजनीकांत भाई पटेल ने पोस्टर का विमोचन किया।
संस्था अध्यक्ष रूपाली राव एवं सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार वाजा ने कहा कि “एक कदम पशु-पक्षियों को बचाने की ओर” अभियान के तहत मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष सावधानी बरतना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति पर—
पतंग उड़ाने से यथासंभव परहेज करें।
केवल साधारण डोर का ही उपयोग करें, मांझे का प्रयोग बिल्कुल न करें।
सुबह 6 से 8 बजे तक एवं शाम 4 बजे के बाद पतंग न उड़ाएं।
पेड़ों पर उलझी पतंगों एवं डोर के गुच्छों को उतारकर जमीन में गाड़ दें या जला दें।
लोगों को पतंग न उड़ाने एवं जीव-हत्या न करने के लिए जागरूक करें।
साथ ही यह भी अपील की गई कि यदि जयपुर में कहीं भी कोई घायल पक्षी दिखाई दे तो उसे तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाएं तथा नजदीकी पक्षी चिकित्सा केंद्र या संस्था से संपर्क करें।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *