
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। वर्गो संस्था की ओर से चल रहे क्विज प्रतियोगिता अभियान के तहत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, जेदिया कॉलोनी, राज भवन ,जयपुर में संस्था के सूचना मंत्री सुनील जैन ने हास्य कॉमेडी के माध्यम से छात्रों से वर्ग पहेलियां जैसे कौन सा पत्ता है? जो पेड़ पर नहीं उगता है। जैसी कई पहेलियां पूछी गई। उपस्थित छात्र-छात्राओं में से कक्षा 7 के आशीष मिश्रा ने अधिकांश पहेलियों का सही उत्तर बताकर गोल्ड मेडल जीता। प्रधानाचार्य द्वारा छात्र को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सूचना मंत्री सुनील जैन ने अपने उद्बोधन में इन विद्यार्थियों को कल का भारत का भविष्य बताया। तथा अच्छे नागरिक बनाने में शिक्षकों के योगदान का महत्वपूर्ण उल्लेख किया। विद्यालय के व्याख्याता मुकेश कुमार सैनी ने वर्गों संस्था के के अध्यक्ष रूपाली राव सचिव रवि कश्यप एवं टीम के सदस्यों की इस कार्यक्रम के लिए सराहना की तथा उन्हें धन्यवाद व्यापित किया।