
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in .
मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय कस्बे सहित आसपास के समूचे क्षेत्र में दान पुण्य का पर्व मकर संक्रांति हर्षोल्लास के साथ में मनाई गई। प्रातः काल से ही दान पुण्य का दौर शुरू हुआ जो कि देर रात्रि तक चलता रहा चीटियों को चावल का चूरा खोपरे का चूरा पिसी हुई चीनी आटा आदि डाला गया वहीं गायों को रंजका कबूतरों को ज्वार भी डाला गया।
उधर मंदिरों में भीड़ अत्यधिक दिखाई दी इधर महिलाएं परिवार की बुजुर्ग महिला व पुरुषों के पैर छुए इस पर बड़ों ने सदा सुहागन व सदा खुश रहने का आशीर्वाद दिया कुछ लोगो ने परिवार के लोगो को गिफ्ट भी दिए गए। हवा के साथ देने पर पतंगबाजी का अच्छा लुत्फ़ लिया गया। वहीं कमर तोड़ महंगाई और बेरोजगारी के चलते कुछ लोग मायूस दिखाई दिए क्योकि उनका पतंग बाजी शौक पूरा नही हुआ। कुछ दयालु लोगों ने कंबल वितरण किए गरीबो को खाना भी खिलाया। पतंगबाजी के शौकीन लोग छत्तों पर टेप डेक और लाउडस्पीकर लगाकर फिल्मी गाने बजा रहे थे ‘चली चली रे पतंग मेरी चली रे” पतंग काटने पर “वो काटा वो मारा” आदि का शोर गूँज रहा था इधर पतंग लुटेरे बड़े बड़े छडे लेकर पतंग लूटने के लोई दौड़ रहे थे।
कुछ लोग घायल परिंदों की सेवा करते हुए नजर आए
शाम को आतिशबाजी की गई व बैलून को उड़ाया गया।