
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मकर संक्रांति पर्व पर बुधवार को यादव समाज मनोहरपूर के नगर अध्यक्ष महेश जड़वाल ने वाहन चालकों से गजक के साथ यातायात नियमों की पालना की मीठी मनुहार की।
जड़वाल ने सैय्यद लाल खाँ बाबा मार्केट व गाँधी चौक पर गजक गुड़ और तिल्ली बांटकर वाहन चालकों से सड़कों पर सुरक्षित आवागमन के लिए नियमों की पालना की मीठी मनुहार की। सबसे समझाइश की गई कि जब भी दोपहिया वाहन चलाएं तब अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट लगाएं। चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं। अभियान में महिला – पुरषों को पम्प प्लेट व गजक रेवड़ी बांटकर सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई। हेलमेट और यातायात के नियमों के बारे में बताया तथा लाइसेंस बनवाने के लिए प्रेरित किया गया।