
www.daylifenews.in
भीलवाड़ा। लाडो सेवा फाउंडेशन के संस्थापक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि मानवता, करुणा और सेवा भाव की मिसाल पेश करते हुए लाडो सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी बैंक में आज एक अत्यंत भावनात्मक और मार्मिक दृश्य देखने को मिला। रोटी बैंक की संस्थापक सदस्य श्रीमती डॉ अर्चना मुनोत एवंडॉ राजेंद्र मुनोत ने अपनी प्यारी सी लाडो का जन्मदिन समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद लोगों के साथ मनाकर सेवा और संवेदनशीलता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर रोटी बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को प्रेमपूर्वक भोजन वितरित किया गया। नन्ही लाडो का यह जन्मदिन किसी भव्य मंच या दिखावे का मोहताज नहीं था, बल्कि भूखे पेट को तृप्त करने और टूटे मनों को संबल देने का सजीव संदेश बन गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों की आंखों में भावुकता और चेहरे पर संतोष की झलक साफ दिखाई दी। यह आयोजन इस बात का प्रतीक बना कि वास्तविक खुशियाँ वही होती हैं, जो दूसरों के जीवन में भी आशा और मुस्कान भर दें।
लाडो सेवा फाउंडेशन की यह पहल समाज को यह संदेश देती है कि यदि हर उत्सव में सेवा को स्थान मिले, तो मानवता और भी सशक्त होकर सामने आती है।