
पुलिया निर्माण में देरी के विरोध में सड़कों पर उतरा आमजन, NHAI ने लिखित में दिया आश्वासन
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। क़स्बे में जयपुर तिराहा, दिल्ली तिराहा पुलिया एवं शाहपुरा बाइपास के निर्माण में हो रही देरी के विरोध में आमजन सड़कों पर उतरा । क्षेत्रीय विधायक मनीष यादव के नेतृत्व में जयपुर तिराहा पर आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में आमजन, व्यापारी, ट्रक यूनियन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
धरने के दौरान NHAI के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और भारी रोष व्यक्त किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए विधायक मनीष यादव ने कहा कि पुलिया निर्माण में देरी के कारण आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। क्षेत्र का व्यापार चौपट होने की कगार पर है, स्कूली बच्चों के लिए सड़क पार करना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है और उड़ती धूल, धुएं व लगातार लगने वाले जाम के कारण लोगों को सांस लेने दूभर हो गया है।
विधायक ने बताया कि इस गंभीर समस्या को वे कई बार जिला स्तरीय बैठकों और विधानसभा सदन में उठा चुके हैं। 19 दिसंबर 2024 की जिला स्तरीय जनसुनवाई में शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया था परन्तु कार्य नहीं हुआ फिर 10 जुलाई 2024 की दिशा बैठक में छह माह का समय दिया फिर भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ उसके बाद 18 जुलाई 2025 को आयोजित दिशा बैठक ज़िला कलेक्टर व ज़िले के आला अधिकारियों की उपस्थिति में में NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य द्वारा 100 दिनों में कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन 200 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिया निर्माण अधूरा है। इसी कारण जनता को धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा।
विधायक ने बताया की दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन दिल्ली तिराहा की अधूरी पुलिया के कारण जाम में फंसकर शाहपुरा कस्बे के अंदर से गुजरते हैं, जिससे रोजाना कस्बे में भीषण जाम की स्थिति बन जाती है। एंबुलेंस सहित आवश्यक सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
आज NHAI व प्रशासनिक अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बिना आमजन धरने पर बैठा रहेगा। इस पर धरना स्थल पर मौजूद उपखंड अधिकारी संजीव खेदड़ एवं NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर चावला तथा टीम लीडर अभय शुक्ला ने लिखित में आश्वासन दिया कि जयपुर तिराहा पुलिया की जयपुर से दिल्ली लाइन का कार्य 10 फरवरी 2026 तक, दिल्ली से जयपुर लाइन का कार्य 10 अप्रैल 2026 तक,दिल्ली तिराहा पुलिया की दिल्ली से जयपुर लाइन का कार्य 31 मई 2026 तक पूर्ण कर दिया जाएगा।
इस पर विधायक मनीष यादव ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तय समय-सीमा में कार्य पूरा नहीं हुआ तो वे क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर सड़क और NHAI टोल जाम करने को मजबूर होंगे। उपखंड अधिकारी ने भी स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं हुआ और कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी NHAI की होगी। वहीं, धरने के दौरान NHAI अधिकारियों ने दिशा बैठक में दिए गए 100 दिन के वादे को पूरा न कर पाने पर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी।
इस मौके पर पीसीसी शाहपुरा प्रभारी माया सुवालका ने कहा कि पुलिया निर्माण में देरी सरकार की नाकामी का जीता-जागता प्रमाण है। यदि समय पर कार्य पूरा नहीं हुआ तो कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन के साथ सड़कों पर उतरेंगे। धरने में ब्लॉक अध्यक्ष नाथू सैनी, मुकेश गुर्जर, नगर अध्यक्ष मुकेश खुडानिया, अलादीन खान, सुरेश मीणा, पीसीसी सदस्य प्रवीण व्यास, पूर्व अध्यक्ष बद्री सैनी, प्रेम देवी जाट नंद लाल गोठवाल पूर्व प्रधान, चंद्रभान पलसानिया,
सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि NHAI ने लिखित आश्वासन पर अमल नहीं किया तो विधायक के नेतृत्व में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और NHAI की होगी। इस दौरान गोपाल रावत, सीता राम, रामेश्वर गोरेटा, जितेंद्र शर्मा, सागर, निहाल, रामकरण, श्रीराम, हरफुल, विशाल, शिवराम, श्याम सिंह, रामनिवास, शिंबू, हरि, दिनेश, सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।