यंग इनोवेटर्स एक्सपो 2026 का मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में आयोजन

www.daylifenews.in
राजकोट। मारवाड़ी यूनिवर्सिटी द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DST), भारत सरकार के सहयोग से यंग इनोवेटर्स एक्सपो 2026 का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों में नवाचार, रचनात्मक सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना रहा। इस एक्सपो में राजकोट, मोरबी और गोंडल क्षेत्र की करीब 25 स्कूलों के 269 विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों द्वारा समाज और पर्यावरण से जुड़ी वास्तविक समस्याओं के समाधान के लिए 140 से अधिक अनोखे और रचनात्मक प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) राजकोट दीक्षित एच. पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी यूनिवर्सिटी के प्रो-वाईस चांसलर डॉ. आर. बी. जाडेजा, प्रो-वीसी डॉ. संजीत सिंह एवं एक्जीक्यूटिव रजिस्ट्रार नरेश जाडेजा विशेष रूप से उपस्थित रहे। डीईओ पटेल ने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच और शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन विशेषज्ञ जूरी द्वारा नवाचार, रचनात्मकता, सामाजिक उपयोगिता और पर्यावरणीय प्रभाव जैसे मानकों के आधार पर किया गया। यंग इनोवेटर्स एक्सपो 2026 के विजेता इस प्रकार रहे— प्रथम पुरस्कार: साकेत गणात्रा और रोहन पिनारा (सेंट पॉल्स स्कूल), द्वितीय पुरस्कार: उत्सव पटेल (सेंट पॉल्स स्कूल) और तृतीय पुरस्कार: विश्व जालू और परम मेहता (धोलकिया स्कूल) मारवाड़ी यूनिवर्सिटी ने बताया कि यंग इनोवेटर्स एक्सपो अब सौराष्ट्र क्षेत्र में स्कूली स्तर पर नवाचार को बढ़ावा देने वाला एक ट्रेंड-सेटिंग मंच बनता जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजकों ने मारवाड़ी यूनिवर्सिटी के ट्रस्टी ध्रुव मारवाड़ी एवं डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भारत सरकार का आर्थिक सहयोग एवं समर्थन के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *