गोदरेज ने हथकरघा विरासत को फिर से जीवित करने का किया प्रयास

www.daylifenews.in
मुंबई। इस गणतंत्र दिवस पर, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के अप्लायंसेज़ बिज़नेस ने ‘टेस्टेड फॉर हैंडलूम्स’ पहल के ज़रिये भारत की सदियों पुरानी हथकरघा विरासत को फिर से जीवित करने की दिशा में एक सार्थक कदम उठाया है। हैंडलूम-फ्रेंडली फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीन तकनीक के साथ, ब्रांड हथकरघा कपड़ों की देखभाल को आसान बना रहा है, ताकि भारतीय गर्व के साथ अपने हथकरघा वस्त्र अधिक बार पहन सकें।
गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के अप्लायंसेज़ डिवीज़न के बिज़नेस हैड कमल नंदी ने कहा, “जब तकनीक हमारी परंपराओं से मिलती है, तभी हम जो महत्वपूर्ण है उसे सहेज सकते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रगति का मार्ग बना सकते हैं। भारतीय हथकरघा के पुनर्जीवन के लिए सामूहिक प्रयासों की ज़रूरत है, और हमारी ‘डिज़ाइन्ड फॉर इंडिया’ वॉशिंग मशीनों के साथ हम भारतीयों को अपने सुंदर हथकरघा कपड़े आत्मविश्वास और गर्व के साथ अधिक बार पहनने के लिए प्रेरित करते हैं।” इसके अलावा, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के अप्लायंसेज़ बिज़नेस की मार्केटिंग हैड स्वाति राठी ने कहा, “गोदरेज एंटरप्राइजेज में हम हमेशा ऐसी तकनीक के प्रति प्रतिबद्ध रहे हैं जो सच में भारत के लिए बनी हो। ‘टेस्टेड फॉर हैंडलूम्स’ पहल के साथ, हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अपने गोदरेज वॉशिंग मशीनों में घर पर ही हथकरघा कपड़ों की देखभाल को आसान बना रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *