
संस्था पदाधिकारियों ने किया पोस्टर का विमोचन
www.daylifenews.in
जयपुर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा 77वें गणतन्त्र दिवस पर गणतंत्र दिवस समारोह व “संवैधानिक मूल्यों का क्षरण और उन्हें बचाने में सामान्य नागरिक की भूमिका“ विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन 26 जनवरी को संस्था के निर्माणाधीन समर्पण आश्रय केयर भवन , प्लॉट नम्बर- 30, लक्ष्मी विहार प्रथम, मैन सॉंभरिया रोड़, फालियावास मोड़ (टीबा, सिन्दौली) जयपुर मे प्रात: 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक किया जायेगा ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश व केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान के लोकपाल पृथ्वीराज होंगे । तथा अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईआरएस व भरतपुर नगर निगम के पूर्व महापौर अभिजीत कुमार करेंगे। विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता दीपक महान
(वृतचित्र निर्देशक , स्वतंत्र टिप्पणीका, शिक्षाविद व लेखक) होंगे ।विशेष आमंत्रित अतिथि प्रमोद कुमार चौरडिया जैन (संस्थापक अध्यक्ष, मानव मिलन संस्थान व प्रधान मुख्य संरक्षक, समर्पण संस्था) रहेंगे। इस अवसर पर अनेक गणमान्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है ।
कार्यक्रम में प्रातः 10:30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा समर्पण आश्रय केयर भवन प्रांगण में अन्य अतिथियों, संस्था पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ झंडा फहराया जाएगा और विचार गोष्ठी होगी। समारोह के पोस्टर का विमोचन संस्था कार्यालय में संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सी एल वर्मा, उपाध्यक्ष रमेश कुमार बैरवा, उपाध्यक्ष हीरालाल बैरवा, विशिष्ट सदस्य रमेश कुमार बैरवा ने किया।