
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। सी-स्कीम स्थित श्री काशीबाई छगनलाल झवेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय उप-प्रमुख शंकरलाल पटेल एवं विद्यालय सचिव रजनीकांत पटेल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार वाजा ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी विद्या, बुद्धि एवं ज्ञान की आराधना का पर्व है। यह पर्व मां सरस्वती के चरणों में विद्या का आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा 12वीं, 10वीं, 8वीं एवं 5वीं बोर्ड में उत्कर्ष परिणाम प्राप्त करने वाले विषयवार एवं कक्षावार श्रेष्ठ विद्यार्थियों सहित विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 75 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ कक्षा को डॉ. एन. के. शाह द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस अवसर पर श्री गुजराती समाज के सचिव कांतिभाई पटेल, समाज समिति के सदस्य, विद्यालय समिति के सदस्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।