
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान की ओर से मुस्लिम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुस्लिम कैंपस, एम.डी. रोड, जयपुर में सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क टिप्स पुस्तिका का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम फोरम के चार राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा के निर्देशन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रिंसिपल फरजाना बेगम ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के महत्व, समय प्रबंधन एवं आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने के विषय में मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर मेरा अधिकार संस्था के मीडिया प्रभारी सुनील जैन, विद्यालय सचिव शब्बीर खान, उपाध्यक्ष एम. इलियास कुरैशी, इंचार्ज मोहम्मद शाहिद एवं वसीम अहमद ने पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के अंतर्गत “जानो हमारा राजस्थान” सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी सुनील जैन द्वारा सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।