
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। बड़ोदिया बस्ती रेलवे स्टेशन के पास श्री सार्वजनिक सरस्वती काली पूजा समिति द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आसपास की कॉलोनियों के निवासियों ने माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की और विद्या व ज्ञान की कामना की।
कार्यक्रम में जयपुर जिला अंडर-14 क्रिकेटर शुभम राज सिंह सहित रामबाबू पासवान, राजकुमारी देवी, आरती देवी, रंजीत पासवान एवं बड़ी संख्या में स्थानीय कॉलोनीवासी उपस्थित रहे। सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा में भाग लिया।
पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर क्रिकेटर शुभम राज सिंह ने समस्त देशवासियों को सरस्वती पूजा एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।