

www.daylifenews.in
जयपुर। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के लिए अत्यंत गर्व और सम्मान का दिन है भारतीय सेना से होटल फेडरेशन आफ राजस्थान को मेजर जनरल करण सिंह द्वारा प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ है। यह प्रशंसा पत्र पहली बार आयोजित आर्मी डे परेड के अवसर पर जयपुर में अधिकारियों, वीर नारियों, वीर माताओं एवं वीरता पुरस्कार विजेताओं के लिए आवास व्यवस्था सहयोग प्रदान करने के लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान को सम्मानित किया गया है ।
इस ऐतिहासिक आयोजन की योजना और तैयारी लगभग एक वर्ष पूर्व ही प्रारंभ हो गई थी, जिसके अंतर्गत संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों एवं जयपुर के आतिथ्य क्षेत्र के साथ निरंतर समन्वय किया गया। कार्यक्रम से ठीक अंतिम 25 दिनों में वास्तविक आवास व्यवस्था को क्रियान्वित किया गया, जिसमें कमरों की बुकिंग कर लगभग 6,000 रूम नाइट्स सफलतापूर्वक उपलब्ध कराई गईं।


होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान सभी होटल व्यवसायियों का हृदय से आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने राष्ट्रहित में आगे आकर अधिसूचित (entitled) दरों पर कमरों की उपलब्धता सुनिश्चित की, जिससे हमारे वीर सैनिकों एवं उनके परिवारों को सम्मानजनक, आरामदायक एवं सुव्यवस्थित आवास प्राप्त हो होटल फैडरेशन आफ राजस्थान द्वारा द्वारा किए गए संपूर्ण प्रक्रिया का समन्वय संरक्षक- सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, अध्यक्ष- हुसैन खान, सचिव- रणविजय सिंह के मार्गदर्शन और संरक्षण में संभव हो पाया। यह उपलब्धि हासिल करने के लिए सचिव रणविजय सिंह राठौड़ का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा इसके लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान इनका हृदय से आभार व्यक्त करता है।
यह पहल इस बात का सशक्त उदाहरण है कि राजस्थान का आतिथ्य उद्योग, जब भी राष्ट्र और हमारी सशस्त्र सेनाओं की सेवा का अवसर आता है, एकजुट होकर पूरी निष्ठा से खड़ा रहता है।