एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट ने गूगल के साथ की साझेदारी

www.daylifenews.in
मुंबई। भारत की अग्रणी नॉन-बैंकिंग फाइनैंशियल कंपनियों में से एक एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट ने देश भर में गूगल पे के यूज़र्स को कोलेटरल-फ्री पर्सनल लोन उपलब्ध कराने के लिए गूगल पे के साथ सामरिक साझेदारी की है। इस साझेदारी के माध्यम से एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट पर्सनल लोन उपलब्ध कराएगी, जिससे गूगल पे के यूज़र्स को अपनी विभिन्न फाइनैंशियल ज़रूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
अजय पारीक, चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर, एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट ने कहा, ‘‘अपनी दीर्घकालिक योजनाओं के तहत एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट, टेक्नोलॉजी के उपयोग और फिनटेक प्लेटफॉर्म्स के साथ साझेदारियों के द्वारा डिजिटल ऋण प्रणाली में अपनी लीडरशिप को सशक्त बनाना जारी रखे हुए है। ये प्रयास अपनी पहुंच बढ़ाने, वित्तीय सशक्तीकरण को बढ़ावा देने तथा डिजिटल रूप से समावेशी अर्थव्यवस्था के देश के दृष्टिकोण को समर्थन प्रदान करने पर कंपनी के फोकस को दर्शाते हैं।“ इस साझेदारी के माध्यम से ऐप के ज़रिए लोन के लिए आवेदन करने वाले गूगल पे के योग्य यूजर्स को मिनटों में लोन मिल जाएगा। यह आधुनिक डिजिटल प्रक्रिया लोन को सुरक्षित, त्वरित, प्रत्यास्थ एवं आसान बनाएगी, जिससे भारत के डिजिटल सेवी उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतें पूरी हो सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *