
www.daylifenews.in
मुंबई। भारत की प्रमुख मूल्यवर्धित डेयरी कंपनी मिल्की मिस्ट डेयरी फूड लिमिटेड ने महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर दूध प्रसंस्करण और डेयरी उत्पाद निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता दावोस में चल रही वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक में, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में किया गया। यह समझौता मिल्की मिस्ट के सीईओ डॉ. के. रथ्नम द्वारा निष्पादित किया गया, जो कंपनी के दक्षिण भारत से बाहर विस्तार योजनाओं में महत्वपूर्ण कदम है।
सीईओ डॉ. के. रथ्नम ने कहा, “यह एमओयू भारत के डेयरी वैल्यू चेन को मजबूत करने और किसानों व समुदायों के लिए सतत आर्थिक अवसर सृजित करने की हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। महाराष्ट्र की प्रगतिशील नीतियां, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत दूध उत्पादक क्षेत्र इसे हमारे अगले विस्तार चरण के लिए आदर्श साझेदार बनाते हैं।” महाराष्ट्र में यह प्लांट कंपनी को पश्चिम भारत में अपनी मजबूत बाजार उपस्थिति विस्तारित करने में मदद करेगा। एमओयू के तहत, मिल्की मिस्ट 10 LLPD (लाख लीटर प्रति दिन) दूध प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करेगी, जिसे 25 LLPD तक विस्तारित किया जा सकेगा, जिसमें पनीर, योगर्ट, दही, मोज़ारेला चीज़, आइसक्रीम, मक्खन, घी आदि का विविध उत्पाद पोर्टफोलियो शामिल है। यह प्रोजेक्ट MIDC द्वारा आवंटित 1,94,866 वर्ग मीटर (लगभग 48.15 एकड़) भूमि पर विकसित किया जाएगा।