
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर ग्रामीण। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चावंड का मणड में “जाने हमारा राजस्थान” जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के साथ ही सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स पुस्तिका का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मेरा अधिकार संस्था के मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने विद्यालय की प्रधानाचार्य संध्या आर्य को मोती की माला एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इसके पश्चात कक्षा 6 से 8 तक की 102 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया।
मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने हास्य-कॉमेडी के माध्यम से ट्रैफिक नियम (जयपुर) एवं राजस्थान के पर्यटन स्थलों से संबंधित रोचक प्रश्न पूछे। बच्चों ने सोच-समझकर सही उत्तर दिए, जिस पर समाजसेवी कृष्ण दास बाबू कुकिंग की ओर से प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा के निर्देशन में सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा तैयारी पुस्तिका का वितरण भी किया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य संध्या आर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे शैक्षणिक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिए, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनमें नई ऊर्जा का संचार होता है।
इस अवसर पर अर्जुन लाल बुनकर, कुसुम शर्मा, सुनीता कुमारी मीणा, रोशनी मीणा, आरती यादव, शशि बाला चौधरी, अनीता तिवारी, मोनिका जांगिड़, विकास यादव, हरबाई देवी मीणा, कविता सक्सेना, विशाखा शर्मा, गुड्डी प्रजापत, महेंद्र कुमार काजला, शक्ति सिंह चौहान सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे