
www.daylifenews.in
पुणे। किर्लोस्कर न्यूमैटिक कंपनी लिमिटेड (केपीसीएल) ने घोषणा की है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में अमन किर्लोस्कर को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने को मंज़ूरी दी गई है। उनकी यह नियुक्ति 1 अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2031 (दोनों दिन सहित) तक की अवधि के लिए होगी, जो शेयरधारकों की स्वीकृति के अधीन है। केपीसीएल के वर्तमान प्रबंध निदेशक के. श्रीनिवासन 31 मार्च 2026 को सेवानिवृत्ति तक कंपनी का नेतृत्व करते रहेंगे।
नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए के. श्रीनिवासन ने कहा, “समूह के भीतर निकटता से काम करने और हमारी मौजूदा परिचालन गतिविधियों में योगदान देने के दौरान अमन ने हमारे व्यवसाय और संस्कृति की गहरी समझ विकसित की है। विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उनका अनुभव निरंतरता बनाए रखने के साथ-साथ भविष्य के लिए नए दृष्टिकोण भी लाएगा। प्रौद्योगिकी पर उनके फोकस और दूरदृष्टि के साथ मुझे पूरा विश्वास है कि केपीसीएल अपने प्रभाव का विस्तार करेगा, नए अवसरों को अपनाएगा और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक विश्वसनीय भागीदार बना रहेगा। मैं उन्हें इस नई ज़िम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं।” अमन किर्लोस्कर ने अपने करियर की शुरुआत मई 2018 में किर्लोस्कर चिलर्स प्राइवेट लिमिटेड में सप्लाई चेन मैनेजर के रूप में की।