


www.daylifenews.in
सूरत। डॉ. माकिस असिमाकोपोलोस को आईओए का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक अकादमी को यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि उसकी एफोरिया के सर्वसम्मत निर्णय के बाद 1 नवंबर 2023 से किस असिमाकोपोलोस, डॉ. को आईओए के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। माकिस असिमाकोपोलोस एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और खेल प्रबंधन के क्षेत्र में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले पेशेवर हैं। आसिफ पठान ने इस नियुक्ति पर डॉ. माकिस को बधाई दी एवं मीडिया प्रवक्ता ज़ाकिर खान ने यह जानकारी देते हुए नए निदेशक के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।