दीपावली मिलन में सम्मान समारोह का शानदार जशन मनाया

www.daylifenews.in
जयपुर। आरी तरी दस्तकार मजदूर कल्याण संस्थान के तत्वाधान में ईदगाह के सामने दिल्ली बायपास रोड में दीपावली मिलन में सम्मान समारोह का शानदार आयोजन किया गया मीडिया प्रभारी फिरोज आलम खान ने बताया कि इस प्रोग्राम में आदर्श नगर विधायक रफीक खान विधायक और पूर्व डायरेक्टर आकाशवाणी रेडियो मोहतरमा रेशमा खान और पार्षद गण समाजसेवी को का संस्था के अध्यक्ष आजम खान ने गुलदस्ता व माला पहनकर स्वागत किया सम्मान स्वरूप ट्रॉफी दी। आजम खान ने संस्था की ओर से विधायक रफीक खान के सामने दो मांगे रखी जिसमें घनी आबादी क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं में चिकित्सा सुविधा के लिए दिल्ली रोड पर सेटेलाइट हॉस्पिटल नहीं होने पर उसे बनवाने की मांग की। दूसरी गरीब मजदूर कल्याण संस्था द्वारा गरीब मजदूर लोगों को प्रशिक्षण हेतु जगह उपलब्ध कराई जाऐ जिससे वह उनको प्रशिक्षण दिया जा सके।
इस अवसर पर रेशमा खान को आकाशवाणी में डायरेक्टर के पद से रिटायर्ड होने पर उन्हें अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया। प्रोग्राम में जमाते इस्लामी के सदर निजामुद्दीन, हाफ़िज़ मंजूर नगरीक मंच से सवाई सिंह जी नेशनल मुस्लिम वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के निषाद हुसैन हज समिति के सेक्रेटरी निजामुद्दीन नासिर खान नागोरी पार्षद नरेश नगर बसंत हरियाणा सियाराम शर्मा अब्दुल कादिर ऑफ मुन्ना प्रिंस अब्दुल कलाम समाज सेवक दस्तकारों विधायकों में संस्था के साथी श्याम लाल शर्मा, शकील जयपुरी, हमीद फारूक की जर्रार अहमद लकी लालवानी नौशाद लोहार शारिक अली आदि लोगों ने अवार्ड देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *