
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। आमेर में पंचायती राज स्थापना दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें राजीव गांधी पंचायती राज संगठन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सी .बी. यादव की मौजूदगी में उनके आह्वान पर संपूर्ण राजस्थान में पंचायती राज दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम रखे गए जिनमें जिला जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष नंदलाल गोठवाल के नेतृत्व में आमेंर विधानसभा में भी स्वराज संवाद का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इसमें आमेर समन्वयक मजीद पठान, ब्लॉक अध्यक्ष तेजपाल शर्मा, सलीम अली,पुर्व प्रधान चौमू भगवान सहाय धासील समन्वयक चोमू विधानसभा, कैलाश चंद अटल ब्लॉक अध्यक्ष चोमू पूर्वी, रामपाल पींगोलिया ब्लॉक अध्यक्ष चोमू पश्चिम, डॉ.पीडी यादव गोविंदगढ़, नंदलाल पूर्व सरपंच धोबलाई, राधेश्याम नागर, नंछू राम नागर, शंकर लाल जी डागर, राजू लाल, अशोक, जिला सचिव अमर हल्दुनीया, शाहपुरा ब्लॉक बी उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद बुनकर, , घनश्याम सैनी पार्षद, इमरान खान, कमरुद्दीन खान, शशि कांत शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष जमवारामगढ़, चांद ,नूर, समसुद्दीन, शाबीर, रईस ,अनवर, ताहिर सलीम ,जाहिद सलीम अली,सरिता शर्मा गणमान्य लोग मौजूद रहे पंचायती राज दिवस कार्यक्रम मनाया गया।