टोंक में कालाबाजारी एवं ऊंचे दामों में उर्वरक बेचने वालों पर कार्रवाई

अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
टोंक। किसानों को निवाई में कृषि संयुक्त निदेशक वीरेंद्र सोलंकी टोंक के डायरेक्शन में सहायक निदेशक रामपाल शर्मा एवं इन्स्पेक्टर एवं बनस्थली एएओ तीन कृषि पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई कर 1200 कट्टे डीएपी उर्वरक 1350 रुपए की दर से वितरण कराया। ऐसे उच्चाधिकारियों ने निवाई में उपलब्ध डीएपी का विवरण करवाया। कल शाम 6.30 बजें रामपाल शर्मा द्वारा गोदामों का निरीक्षण करने पहुंचे के बाद 300 कट्टे वितरण सुबह क़ृषि पर्यवेक्षक निगरानी में शुरू हुआ।
जो शाम तक चला जिसमें अलग-अलग स्थानों पर स्थित ऊर्वरक विक्रेताओं से डीएपी उर्वरक वितरण करवाया गया। राकेश इंजिनियर खाद बीज भंडार निवाई के द्वारा किसान श्योजी लाल जाट से 4 कट्टे डीएपी के 6400 रूपए लेने की घटनाएं किसान महापंचायत युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी तक पहुंची घटनाक्रम की पुष्टि मौके पर ही की उसके बाद कृषि विभाग संयुक्त निदेशक ने कार्यवाही को तत्काल अंजाम देने के लिए सहायक निदेशक कृषि रामपाल शर्मा को मौके पर भेज कार्यवाही आरम्भ की तथा तत्काल गोदाम में रखें 300 कट्टे की गिनतीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *