![](https://daylifenews.in/wp-content/uploads/2025/02/t2-461x1024.jpg)
अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
टोंक। टोंक जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के आदेशानुसार बृजेन्द्र सिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में अवैध बजरी खनन/परीवहन की रोकथाम के तहत पुलिस थाना झिराना द्वारा कार्यवाही की गई। सत्य प्रकाश वृताधिकारी वृत्त पीपलू के सुपरविजन में थानाधिकारी झिराना राजेन्द्र ताडा, उनि के नेतृत्व में थाने से अलग-अलग टीमें गठित की गई। गठित टीम द्वारा अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान 4 फरवरी को प्रभावी कार्यवाही करते हुये ग्राम जंवाली सहोदरा नदी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से अवैध रूप से बजरी का परिवहन करते एक बिना नम्बरी ट्रेक्टर मय ट्रोली एक ट्रेक्टर मय ट्रोली अवैध बजरी के जब्त किया गया। चालक ट्रेक्टर ट्रोली को छोड़कर मौके से फरार हो गया उक्त वाहन चालक/मालिकों के विरूद्ध एमएमडीआर एक्ट में अलग अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।