
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। नियमित और पर्याप्त पेयजल सप्लाई आपूर्ति की मांग को लेकर 2 दिन से अनशन पर बैठे न्यू मार्केट साल्ट फाटक के नजदीक रहने वाले आम नागरिक की हैसियत से आमरण अनशन पर बैठे मनोहरलाल कुमावत को शनै शनै जनता का प्रबल समर्थन मिलना शुरू हो गया है। पृथ्वीराज सर्किल के नजदीक धरने पर उनके साथ शामिल लोगों की दो दिन बाद भी प्रशासन की ओर से कोई सुथ नहीं ली जा रही है। यद्यपि धरने पर लोगों का अभी भी जमावड़ा है। इसी संदर्भ में दोबारा से आज मनोहर लाल की तरफ से जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को पत्र भिजवाया गया है। बता दें की पेयजल की समस्या के मामले को लेकर दो रोज पहले ही भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मोदी, नागरिक विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार गट्टानी, सचिव जितेंद्र डांगरा की तरफ से मुख्यमंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव, जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता व जिला कलेक्टर से व्यक्तिश मुलाकात कर सांभर की पेयजल समस्या के संदर्भ में ज्ञापन प्रेषित कर सरकार के संज्ञान में यह मामला लाया गया है। प्रमुख रूप से धरने को समर्थन करते हुए व्यापार महासंघ के अध्यक्ष विनोद कुमार गट्टानी, महासचिव बनवारी लाल सिंघानिया, विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नवल किशोर जांगिड़, पूर्व पार्षद फिरोज खान, वकील सुनील शर्मा सहित अनेक ने धरना स्थल पर इस मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए आंदोलन करने के निर्णय को उचित ठहराया तथा जल समस्या का लंबे समय से निराकरण कराने में असफल रहने पर विभाग के खिलाफ जमकर अपना आक्रोश भी व्यक्त किया।