सांभर मे जीर्ण-शीर्ण सरकारी इमारतों को खतरा, प्रशासन बेखबर

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylfienews.in
सांभरझील। क्षेत्र में लगातार बारिश होने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। बारिश की वजह से सांभर में अनेक जगहों पर पेड़ सड़क की तरफ झुक गए हैं। कुछ जगह पर पेड़ टूट भी गए हैं। देवयानी सरोवर के जलस्तर मैं लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार से आज तक करीब 2 फुट पानी का जलस्तर बड़ा है। बारिश से सांभर में अनेक सरकारी इमारतों को खतरा बना हुआ है। इनमें प्रमुख रूप से बंद पड़ी राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय, सांभर के पुराने जेल भवन में भेरुजी की तरफ दीवारों में मोटे-मोटे छेद होकर आर पार नजारा दिख रहा है। यह दीवारें पूरी तरह से कमजोर हो गई है जिसका प्रमुख कारण सरकारी सिस्टम की लापरवाही और देखभाल का अभाव ही है। नगर पालिका की पुरानी बिल्डिंग के नीचे के कमरे में बताया जा रहा है कि जो पुराना रिकॉर्ड रखा हुआ है वह बारिश के कारण भीग चुका है। पुरानी कोतवाली स्थित न्यायिक रिकॉर्ड रूम का पुराना भवन भी जर्जर हालत में है। बताया जा रहा है कि इनमें कई दशको पुरानी महत्वपूर्ण निस्तारण की हुई पत्रावलियां है जिसका कोई रखवाला नहीं है। पुरानी कोतवाली स्थित प्राचीन दरवाजे के दोनों तरफ पुराने न्यायिक कार्यालय भी दयनीय स्थिति में है। नगर पालिका प्रशासन वैसे तो सांभर में अनेक जर्जर भवनों को हटा रही है तथा कुछ के मालिकों को नोटिस देकर सूचित भी किया गया है लेकिन प्रश्न यह पैदा हो रहा है कि इन सरकारी बिल्डिंगों की जो की स्थिति बेहद ही खराब है इसके प्रति प्रशासन संवेदनशील क्यों नहीं है, क्या वे किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *