



www.daylifenews.in
जयपुर। गोपीनाथ मार्ग पर अल बैक कैफ़े (टेस्ट ऑफ़ मीडिल ईस्ट) की शुरुआत किशनपोल विधायक अमीन कागज़ी ने की। इस अवसर पर अनेक स्थानीय उद्योगपति, अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कैफे संचालकों ने आंगतुकों का आभार जताया एवं सभी को अल बैक कैफे के प्रोडक्ट के पॉकेट भी गिफ्ट किये। यह कैफे अपने टेस्ट के लिए विश्व में जाना जाता है।