
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। सब खेलों और सब जीतो धार्मिक प्रतियोगिता आयोजित श्री दिगम्बर जैन मंदिर घी वालों का रास्ता, जयलाल मुंशी का रास्ता जयपुर में सब खेलों और सब जीतो धार्मिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 6 टीमों ने भाग लिया जैसे एक मिनट में चावल से स्वास्तिक बनाना, जैन भजन, हाथ के इशारों से गिरनार जी बडा गांव, सम्मेद शिखर जी, बड़ा गांव, आदि को पहचाना प्रतियोगिता की गई। कार्यक्रम में पुण्याजन टीकम चन्द, राजकुमार, अस्मिता जैन, प्रियांशु, मानवी पाटनी परिवार हिंगोनिया वालो की ओर से विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समय से आने और अंत तक रुकने वालों में से एक को भाग्यशाली को गिफ्ट दिया गया।