मनोहरपुर में अमित शाह का लाइव प्रसारण-नए कानूनों की प्रदर्शनी ने खींचा सबका ध्यान

www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में एक बार फिर दस्तक दी है। तीन महीने में यह उनका तीसरा दौरा रहा। इस बार उन्होंने नए कानूनों पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसका लाइव प्रसारण मनोहरपुर थाने परिसर में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया।
प्रसारण देखने के लिए बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, व्यापार मंडल के सदस्य, ग्राम रक्षक दल, सुरक्षा सखियां, सीएलजी सदस्य और पुलिस मित्र मौजूद रहे।
थाना परिसर में लगे एलईडी स्क्रीन के सामने लोगों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम देखा और नए कानूनों से जुड़ी जानकारियों को गहराई से समझा।
इस दौरान डीएसपी मुकेश चौधरी, थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा सहित पुलिस स्टाफ पूरी व्यवस्था में जुटा रहा। इस दौरान लोगों ने कहा कि इस तरह की पहल से आमजन को कानूनों की सही जानकारी मिलेगी और जन-जागरूकता के नए अध्याय की शुरुआत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *