
www.daylifenews.in
जयपुर। पीसीसी में 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। एम ड़ी चोपदार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सूत की माला पहनाकर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नव – नियुक्त जिलाध्यक्षों एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेतागणों से मुलाकात का सुअवसर मिला। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस जनों के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) की गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेतागणों द्वारा नव-नियुक्त जिलाध्यक्षों का सम्मान किया गया एवं सभी से कांग्रेस की रीति-नीति जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। बैठक में SIR प्रक्रिया की विस्तृत समीक्षा की गई और बूथ स्तर पर नियुक्त सभी बीएलए को सौंपे गए दायित्वों पर विस्तार से चर्चा हुई। वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस की यह लड़ाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, AICC महासचिव सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, AICC सचिव धीरज गुर्जर, AICC सचिव चिरंजीव राव , AICC सचिव श्रीमती पूनम पासवान, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव ललित तूनवाल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, विधायकगण और वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।