
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। रणवीर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय शाहपुरा महोत्सव दिनांक 7 अक्टूबर व 9 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
सात अक्टूबर को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें देश के विख्यात कवि भाग लेंगे जिनमे लाफ्टर चैम्पियन सुरेश अलबेला युवा स्वर राम भदावर गीतकार अमन अक्षर जोशीली शिखा सिंह तो गीत गणगौर सोनल जैन व टीवी फेम हिरामणी वैषणव सहीत कवि कल्याण गुर्जर व कमल मनोहर प्रस्तुति देंगे।
9 अक्टूबर को भजन संध्या एक शाम गौ माता के नाम रखी गयी है जिसमें क्षेत्र के सभी संतों का सानिध्य प्राप्त होगा इसमे अंतर्राष्ट्रीय भजन सम्राट प्रकाश दास जी महाराज व लोकप्रिय प्रकाश गुर्जर प्रस्तुति देंगे। इस बार शाहपुरा स्वर शिरोमणि की उपाधी से लोक गायक प्रकाश गुर्जर को सम्मान दिया जाएगा वही सामाजिक समरसता के लिए मरणोपरांत हाजी सरदार खान चौहान को सम्मान दिया जाएगा। शाहपुरा महोत्सव के प्रायोजक रोहिताश्व रूंडला व एयू स्माल बैंक व नगर परिषद शाहपुरा है ।यह जानकारी समिति के अध्यक्ष विजय चौहान ने दी इस मौके पर अरूण सैनी विक्रम गुर्जर अमर सिंह रोहिताश्व रूंडला सहित कार्यक्रम निदेशक कवि कमल मनोहर मौजूद रहे।