अशोक लेलैंड ने टॉरस और हिप्पो हेवी-ड्यूटी ट्रकों को किया पुनः लॉन्च

www.daylifenews.in
मुंबई। हिंदुजा समूह की भारतीय प्रमुख कंपनी और देश की अग्रणी वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने अपने दो सबसे प्रतिष्ठित ट्रकों-टॉरस और हिप्पो-को पुनः लॉन्च किया। आधुनिक युग के अनुरूप पुनर्जीवित किए गए ये ट्रक, जहां टॉरस उच्च हॉर्सपावर टिपर सेगमेंट का प्रतिनिधित्व करता है, वहीं हिप्पो ट्रैक्टर पोर्टफोलियो को मजबूती प्रदान करता है। इनका पुनः आगमन उन नामों की वापसी है, जो दशकों से मजबूती और भरोसे का पर्याय रहे हैं-अब अत्याधुनिक तकनीक के साथ, भारत की बदलती आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए। इन वाहनों का अनावरण शेनू अग्रवाल, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, अशोक लेलैंड ने संजीव कुमार, प्रेसिडेंट –एमएचसीवी और माधवी देशमुख, नेशनल सेल्स हेड की उपस्थिति में किया।
शेनू अग्रवाल, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, अशोक लेलैंड ने कहा, “टॉरस और हिप्पो खनन, अवसंरचना और निर्माण जैसे हेवी-ड्यूटी अनुप्रयोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विशेष रूप से बनाए गए हैं। नया ट्रक रेंज अशोक लेलैंड के ए-सीरीज़ 6-सिलेंडर इंजनों से सुसज्जित है, जो उद्योग में अग्रणी पीक टॉर्क और पावर प्रदान करते हैं।” संजीव कुमार, प्रेसिडेंट-एमएचसीवी, अशोक लेलैंड ने कहा, “नया टॉरस और हिप्पो उस ऐतिहासिक मजबूती को अत्याधुनिक तकनीक के साथ जोड़ते हैं। हमने संचालन में आसानी, ड्राइवर की थकान में कमी और कंपोनेंट लाइफ में उल्लेखनीय सुधार किया है। उच्च ड्राइवट्रेन टिकाऊपन और तेज़ टर्नअराउंड टाइम जैसे फीचर्स सीधे तौर पर अधिक अपटाइम और बेहतर लाभप्रदता सुनिश्चित करेंगे। यह लॉन्च ग्राहक-केंद्रित नवाचार और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *