मनोहरपुर थाना के पांच हेड कांस्टेबल बने एएसआई

जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस महकमे में बुधवार को आईजी व जयपुर ग्रामीण एसपी के निर्देशन में मनोहरपुर थाना के पांच हेड कांस्टेबलों को एएसआई पद पर पदोन्नति दी गई।
इस अवसर पर पूरे थाना क्षेत्र में हर्ष और खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान मनोहरपुर थाना के रमेश चंद जाटव,सुरेन्द्र सिंह राठौड़,रामकरण मूलचंद व धर्मपाल को एएसआई बनाया गया। इन सभी ने अपने अब तक के कार्यकाल में जुझारूपन,कर्तव्यनिष्ठा और कर्मठता से जनता और महकमे का विश्वास जीता है।
थाना क्षेत्र में इनकी छवि हमेशा न्यायप्रिय और जनता-हितैषी पुलिसकर्मी के रूप में रही है। वही थाना परिसर में जैसे ही पदोन्नति की सूचना मिली,साथियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।
इस दौरान थाना प्रभारी सहित समस्त पुलिसकर्मियों ने कहा कि “ये पांचों अधिकारी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। इनके कार्यों ने हमेशा थाना की छवि को निखारा है।” इनकी पदोन्नति से न केवल पुलिस महकमे का मनोबल ऊंचा हुआ है बल्कि क्षेत्र की जनता में भी हर्ष है। लोग मानते हैं कि “ऐसे ईमानदार, कर्मठ और जिम्मेदार पुलिसकर्मी ही समाज को सुरक्षित और न्यायपूर्ण बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *