

www.daylifenews.in
जयपुर। एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR), राजस्थान चैप्टर की ओर से “विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision)” विषय पर एक कानूनी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव APCR नदीम खान रहे। उन्होंने नागरिक अधिकारों की रक्षा, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और विलोपन की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव होते हैं। विशिष्ट अतिथि राहुल शास्त्री राष्ट्रीय सचिव भारत जोड़ो अभियान जिन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित कानूनी पहलुओं और नागरिक अधिकारों की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि निशा सिद्धू राष्ट्रीय सचिव NFIW जिन्होंने जन-जागरूकता अभियानों के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मतदाता सशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन भाषण से एडवोकेट सैयद सआदतअली अध्यक्ष APCR राजस्थान ने की। कार्यक्रम का संचालन मुजम्मिल रिज़वी महासचिव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन एडवोकेट मोहम्मद इकबाल के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में APCR राजस्थान चैप्टर की ओर से राज्य में आगामी कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इसमें प्रत्येक जिले में कानूनी जागरूकता शिविर, युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम और मतदाता सूची सत्यापन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। संगठन ने यह भी तय किया कि नागरिक अधिकारों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए राज्य स्तरीय हेल्पलाइन एवं लीगल एड नेटवर्क विकसित किया जाएगा।
कार्यक्रम में जॉइंट सेक्रेटरी मुनाजिर इस्लाम, एग्जीक्यूटिव मेंबर रुखसाना उस्मान, असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर मोहम्मद आबिद खान ,असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर रब्बे कुमा खान ,भारत जोड़ो अभियान राजस्थान के संयोजक रमन यादव, जयपुर यूनिट एपीसीआर के सचिव मोहम्मद अंसार ,सरवर खान मेंबर राजस्थान मुस्लिम फॉरम , अंकुश गाबा आदि गणमान्य लोगों ने भाग लिया ।