बख्तावरलाल-भंवरलाल यात्री विश्रामालय की दुर्दशा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। रोडवेज बसों के ठहराव स्थल पर आने जाने वाले यात्रियों की सुविधार्थ वर्ष 1989 में इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी अवार्ड से सम्मानित व नगर कांग्रेस एरिया कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामगोपाल टाक ने अपने दादाजी की स्मृति में बनवाकर जिस यात्री विश्रामालय जनहितार्थ भेंट किया गया था वह आज पूरी तरह से दुर्दशा का शिकार हो रहा है। नगरपालिका प्रशासन की कारगुजारी का नमूना इस बात से भी प्रकट हो रहा है कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान को अपने स्तर पर सफल दिखाने के लिए जगह-जगह दीवारों पर इसके पोस्टर पुतवा दिए गए। लेकिन पालिका प्रशासन के अधिशाषी अधिकारी और स्टाफ ने इतना भी नहीं देखा कि जिस भवन के बाहर वह अपनी स्वच्छता का प्रचार प्रसार कर रहे हैं उसके अंदर के हालात क्या है, केवल दिखाने के लिए कि ऐसा कर आमजन के साथ भ्रम पैदा किया जा रहा है और जयपुर डीएलबी अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है। स्थल भवन के अंदर देखकर ऐसा लग रहा है जैसे विगत कई साल से इसके अंदर झाड़ू ही नहीं लगाई। अंदर घुसते ही भयंकर स्मेल आती है। फर्श पूरी तरह से धूल की मोटी चादर में लिपटा हुआ है। रंग रोशन कभी किया गया हो ऐसा भी नहीं लग रहा है। यहां तक की दानदाता की ओर से बनवाए इस भवन पर अब ऊपर नाम भी धूमिल होता जा रहा है। यहां आस-पास के दुकानदारों से वह आमजन से बात करने पर बताया कि नगर पालिका प्रशासन यदि सक्रिय होता तो नगर के हालात कभी के सुधर जाते। यहां का स्टाफ भी मनमानी कर केवल गुमराह करने की स्थिति में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *