
www.daylifenews.in
मुंबई। पंटोमैथ ग्रुप का हिस्सा, ‘द वेल्थ कंपनी’ ने बलराम भगत को मैनेजिंग पार्टनर – उत्पाद और पेंशन के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। पेंशन और म्यूचुअल फंड उद्योग के दिग्गज भगत के पास वित्तीय संस्थानों के निर्माण, पेंशन अपनाने को बढ़ावा देने और वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है।
द वेल्थ कंपनी की संस्थापक, एमडी और सीईओ मधु लुनावत ने कहा, “भगत भारत के पेंशन इकोसिस्टम में एक अग्रणी शक्ति हैं। संस्थानों के निर्माण और वित्तीय समावेशन को चलाने में उनके तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, वह द वेल्थ कंपनी के लिए बेजोड़ विशेषज्ञता और मार्गदर्शन लेकर आए हैं। भगत का रणनीतिक नेतृत्व और उत्पाद नवाचार एवं प्रशासन की गहरी समझ हमारे लिए अमूल्य होगी क्योंकि हम रिटायरमेंट इकोसिस्टम क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहे हैं।” बलराम भगत, प्रबंध भागीदार – उत्पाद और पेंशन, द वेल्थ कंपनी ने कहा, “यहाँ मेरा ध्यान पेंशन फंड प्रबंधन और उत्पाद नवाचार में अपने अनुभव का लाभ उठाने पर होगा ताकि ऐसे स्केलेबल और उद्देश्य-संचालित समाधान विकसित किए जा सकें जो वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाएं और हमारे हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य पैदा करें।” भगत ने इससे पहले यूटीआई पेंशन फंड लिमिटेड के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक के रूप में कार्य किया था।