
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। रा उ मा वि टोडी मे AU बैंक द्वारा विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किये गए। AU बैंक के हैड सुल्तान पलसानिया और बाबूलाल चौधरी ने बच्चो को स्कूल बैग वितरित किये। प्रधानाचार्य मदन लाल रेगर ने उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही AU बैंक द्वारा विद्यालय में वाटर कूलर लगाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर डॉ राजेश चंद् जितरवाल, शारदा देवी, सोनू अग्रवाल, बोदीलाल जाट, जलालुद्दीन, महेश चंद यादव, कन्हैया लाल यादव, श्रवण लाल गुर्जर, धर्मपाल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। यह जानकारी मनीष हरितवाल ने दी।