
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला हन्नान अहमद उम्र 12 साल कक्षा छठी में पढ रहा है एक बच्चा जिसने बहुत छोटी सी उम्र में बड़े-बड़े काम कर दिखाएं जैसे ताइक्वांडो का बेहतरीन राज्य स्तरीय खिलाड़ी, गिटार का बादशाह, तीरंदाजी में दूसरा द्रोणाचार्य जैसी धूम मचाई और फेसबुक पर मचा रहा है धमाल जब बच्चे को खेलते कूदते हैं उसे उम्र में इतनी 24000 फॉलोअर्स बना लिए बच्चों को मोटिवेट करना ही इसका मकसद है।