
लोहानी ने बंशीधर रुण्डला को सम्मानित किया
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम जाजेकला में ऊँची डूँगरी पर विराजमान हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक श्री खादर शाह महाराज के विशाल मेले व भंडारे में जाजेकला निवासी बंशीधर रुण्डला ने 40 बोरी चीनी व मेले की निगरानी के लिए ड्रोन सहित 3 बड़ी स्क्रीन की एल ई डी लगाई है।
हरि सैनी ने बताया कि रुण्डला की इस सेवा से खुश होकर एच के लोहांनी न्यूज़ सर्विस मनोहरपूर ने रुण्डला को सांफ़ा बंधवाकर भव्य स्वागत किया है। मेला कमेटी के सदस्यों ने रुण्डला को बधाई देते हुए एच के लोहांनी न्यूज़ सर्विस मनोहरपूर का आभार व्यक्त किया हैं।