
www.daylifenews.in
सीकर। सीकर में आयोजित भजन संध्या में पधारे रुकंसर धाम से कैलाशनाथ महाराज गुलाबनाथ महाराज का होटल, भढाडर बाईपास तिराहा पर भव्य स्वागत किया गया।
जिसमें होटल हाईवे हवेली, भढाडर बाईपास तिराहा के मालिक और युवा व्यवसायी अरविन्द फ़ैनिन और आनन्द फैनिन, एडवोकेट महेश जांगिड़, समाजसेवी संतोष जांगिड़ एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महाराज के ऊपर फूलों की वर्षा की गई साथ ही उनकी स्वागत यात्रा भी निकाली गई जिस में बग्गी डीजे और करीब 50 गाड़ियों का जुलूस निकाला गया।