भामाशाहों ने विद्यार्थियों के हित के लिए कदम उठाए

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां के भामाशाहों की तरफ से विद्यार्थियों के हित में उठाए जा रहे लगातार बेहतर कदम का अनुसरण करते हुए नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गट्टानी खुद की तरफ से राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के लिए आधुनिक तरीके से पढ़ाई सुनिश्चित करने हेतु एक स्मार्ट बोर्ड स्कूल प्रशासन को भेंट करेंगे। इसी क्रम में स्कूल प्रशासन व विद्यार्थियों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो इसके लिए सत्य अवतार गट्टानी द्वारा एक भव्य जल मंदिर बनाए जाने की घोषणा करने के बाद सभी विद्यार्थियों ने उनका करतल ध्वनि से अभिनंदन किया। यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर अंक लाने व अनेक क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाली होनहार प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो दिए गए। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष बाल किशन जांगिड़, नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष अनिल गट्टानी, सचिव जितेंद्र डांगरा,भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, पार्षद भारत सैनी, विजय प्रजापत, थानाधिकारी राजेंद्र यादव व अभिभावकों की उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य टीकमचंद मालाकार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *