मामा के घर पढऩे आया भांजा स्कूल से हुआ गायब 16 घंटे के भीतर दस्तयाब

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां थाना इलाके के सायपुर गांव में अपने मामा के घर पढऩे आया 9 वर्षीय भांजा सोमवार को स्कूल के बाहर से गायब हो गया। जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 16 घंटे के भीतर दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। इधर छात्र के गायब होने से शहर सहित आसपास के गांवों में हडक़ंप मच गया। वहीं मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सागर राणा व सी ओ महुवा मनोहर लाल मीणा छात्र के दस्तयाब करने की मॉनिटरिंग करते रहे। दरअसल मामला शहर के गढ़ रोड़ स्थित नेताजी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में पढऩे वाले कक्षा 3 के छात्र सचिन मीणा पुत्र मलकेश मीणा उम्र 9 वर्ष निवासी बूजेट गीजगढ़ थाना सिकंदरा जिला दौसा जो अपने मामा के यहां हाल ही में करीब चार-पांच दिन पहले सायपुर-पाखर गांव में पढऩे के लिए आया हुआ था। जहां उसके मामा ने नेताजी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के कक्षा 3 में प्रवेश दिलाया था। जो सोमवार सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनिट पर स्कूल पहुंचा। जहां स्कूल का मुख्य गेट खुला होने पर बिना बताए छात्र बैग लेकर स्कूल से निकल गया। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों स्कूल पहुंचे और छात्र की तलाश शुरू कर दी गई। जहां छात्र की शहर के चप्पे-चप्पे तलाश की गई। लेकिन कोई कोई सुराग नही लगा। स्कूल से छात्र गायब होने की सूचना शहर सहित आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जिस पर परिजनों ने रात्रि करीब 10 बजे पुलिस थाने में जाकर छात्र के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने छात्र के गायब होने से हडक़ंप मच गया। वहीं मामले की सूचना थानाधिकारी ने उच्च अधिकारियों को दी। जिस पर उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्र की तुरंत तलाश करने के निर्देश दिए। ओर थानाधिकारी प्रवीण मीणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की। जिसमें हैड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, गजेन्द्र सिंह व विक्रम सिंह की टीम छात्र की तलाश में जुट गई। जहां रात्रि में ही पुलिस ने शहर की दुकानों को खुलवाकर सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों की मद्द से गायब छात्र गांधी चौक एवं रेलवे स्टेशन की ओर जाता दिखाई दिया। जिस पर पुलिस ने छात्र की तलाश रेल स्टेशन एवं ट्रेनों में करवाई गई। जहां बालक को पुलिस ने देर रात्रि जयपुर से दस्तयाब कर लिया। तब जाकर पुलिस , परिजनों व विद्यालय प्रबंधन ने राहत की सांस ली।
छात्र के दस्तयाब करने पर शहर के लोगों ने जताई खुशी, पुलिस टीम का किया स्वागत।
पुलिस ने छात्र को महज 16 घंटे में दस्तयाब करने पर परिजनों व शहर सहित आसपास के लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर थानाधिकारी सहित पुलिस टीम का माला एवं साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं पुलिस की तत्पर कार्यवाही की शहर सहित आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। इस मौके पर सतीश मीणा नौरंगपुरा,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सोनू वशिष्ठ, एडवोकेट भुवनेश त्रिवेदी, बंटी जांगिड़, भरतलाल मीणा, रहीम खान, रोशन लाल टहलड़ी, कृष्ण मोहन शर्मा, रींदली सरपंच नैमीचंद पहाडिय़ा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *