मनोहरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो इनामी आरोपी गिरफ्तार

जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस मनोहरपुर को बड़ी सफलता मिली है। दुकान में तोड़फोड़ कर जानलेवा हमला करने और नकदी लूटने के मामले में फरार चल रहे 1000-1000 रुपये के इनामी दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लाठी भी बरामद की गई है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 11 अक्टूबर 2025 को परिवादी कृष्ण गुर्जर निवासी मामटोरी कला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह मनोहरपुर के आमलियों का बास स्थित अपनी परमानंद गारमेंट्स दुकान पर ग्राहकों को सामान दे रहा था। इसी दौरान सचिन गुर्जर, रजनीश गुर्जर, मनीष गुर्जर सहित 10–15 हथियारबंद लोग अचानक दुकान में घुस आए। और हमलावरों के पास नंगी तलवारें, फरसी, कुल्हाड़ी और दो बंदूकें थीं। उन्होंने दुकान का काउंटर तोड़ दिया, तोड़फोड़ मचाई और बंदूक की नोक पर गल्ले से 45,750 रुपये लूट लिए। जब व्यापारी ने रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
ग्राहकों और आसपास के लोगों के शोर मचाने पर सभी आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। वही पुलिस ने पहले ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो बालकों को निरूद्ध किया गया था। लेकिन दो आरोपी लंबे समय से फरार थे, जिन पर इनाम घोषित था। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पूनिया,वृत्ताधिकारी शाहपुरा मुकेश चौधरी के निर्देशन में तथा थानाधिकारी मनोहरपुर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम रामकरण–हेड कांस्टेबल,रामचंद्र – कांस्टेबल,रमेश –कांस्टेबल,राकेश – कांस्टेबल (विशेष भूमिका)
टीम ने गोपनीय सूचनाओं, लगातार निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर दोनों इनामी आरोपियों ओमप्रकाश शर्मा उर्फ एसपी उर्फ संजू पंडित पिता: पूरणमल शर्मा उम्र: 29 वर्ष निवासी: रणधीरा की ढाणी, लेटकाबास, थाना शाहपुरा (जयपुर),दीपक कुमार मीणा उर्फ चिंटू मीणा उर्फ सत्या पिता राजेश कुमार मीणा उम्र: 20 वर्ष निवासी: शेरपुरा, खोरी, थाना शाहपुरा (जयपुर) को दबोच लिया। और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,लाठी बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *