

अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
टोंक।आज टोंक जिला मुख्यालय पर मन्दिर हाऊसिंग बोर्ड में प्रताप बस्ती मे अम्बेडकर कालोनी, सरपंच कालोनी, नगर परिषद कालोनी, सुभाष कालोनी, कीर मोहल्ला हाऊसिंग बोर्ड,आदि का विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया। समिति के अशोक गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर रामप्रियदास महाराज रामघाट, चूली टोंक एवं अध्यक्षता सयोजक सुरेश विजयवर्गीय बिणजारी वाले ने की। तथा मुख्यवक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के गोविन्द क्षेत्रिय संगठन मंत्री विध्या भारती राजस्थान रहे। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा रैली व पुरूषो के द्वारा वाहन रैली निकाली व जागरूक किया।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं एवं पर्यावरण एवं गो सेवा, धार्मिक एवं सामाजिक कार्य करने व्यक्तियो का स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर महिला संयोजिका एडवोकेट हर्षिता जेन के सानिध्य मे महिला द्वारा भव्य भगवा रैली निकाली जायेगी।